देश के कई हिस्सों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। भारत मौसम विभाग (IMD) ने 1 अगस्त से 6-7 अगस्त तक कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। खासतौर पर उत्तर-पश्चिम भारत, पूर्वोत्तर, मध्य और पूर्वी राज्यों में बारिश की रफ्तार तेज हो सकती है। लगातार हो रही बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन जैसी स्थिति बन सकती है। वहीं, दक्षिण भारत में फिलहाल कुछ राहत मिल सकती है क्योंकि यहां बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी है। आने वाले दिनों में कुछ राज्यों में स्कूल बंद होने या यातायात पर असर पड़ने की भी आशंका है। ऐसे में लोगों को मौसम की ताजा अपडेट पर नजर बनाए रखने की जरूरत है।