Heavy Rain Alert Today: देश के अधिकांश हिस्से इस वक्त भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं से जूझ रहे हैं। उत्तर भारत के राज्यों में अचानक आई बाढ़ ने तबाही मचा के रख दी है। मूसलाधार बारिश से नदियां उफान पर हैं। बारिश से कई राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बीच, मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। IMD के मौसम वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने मंगलवार (2 सितंबर) को कहा कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है।