Hyderabad Explosion: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सोमवार (30 जून) को एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट होने से बड़ा हादसा हो गया। केमिकल फैक्ट्री में रिएक्टर विस्फोट से आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, यह विस्फोट पशमिलाराम में एक केमिकल फैक्ट्री में हुआ। विस्फोट स्थल पर बचाव अभियान जारी है। कई अन्य के घायल होने की खबर है। घटना के तुरंत बाद मौके पर दमकलकर्मी और एंबुलेंस की गाड़ियां पहुंच गई है। सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दिए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।