दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह हल्की बारिश के साथ दिन की शुरुआत हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि गुरुग्राम और फरीदाबाद में ऑरेंज अलर्ट लगाया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 6 सितंबर तक पूरे एनसीआर में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और हवा की गुणवत्ता भी बेहतर हुई है। व