Get App

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, 6 सितंबर तक येलो अलर्ट जारी

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह हल्की बारिश के साथ सुहाना मौसम रहा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा के लिए येलो अलर्ट, जबकि गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 6 सितंबर तक रुक-रुककर बारिश की संभावना जताई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 9:30 AM
Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, 6 सितंबर तक येलो अलर्ट जारी
Delhi Weather: रविवार शाम 4 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 79 दर्ज किया गया

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह हल्की बारिश के साथ दिन की शुरुआत हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि गुरुग्राम और फरीदाबाद में ऑरेंज अलर्ट लगाया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 6 सितंबर तक पूरे एनसीआर में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और हवा की गुणवत्ता भी बेहतर हुई है। व

हीं, यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, जिससे प्रशासन सतर्क हो गया है। राजधानी और आसपास के इलाकों में लोगों से सावधानी बरतने और जलभराव वाले इलाकों से दूर रहने की अपील की गई है। बारिश के चलते यातायात पर भी असर पड़ सकता है।

यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

दिल्ली में लगातार बारिश के चलते यमुना नदी का जलस्तर रविवार सुबह 205.33 मीटर के खतरे के निशान को पार कर गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें