Semiconductor Chip: इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री (MeitY) अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि सेमीकंडक्टर कंपनी सीजी सेमी की साणंद स्थित आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग (OSAT) पायलट फैसिलिटी से जल्द ही पहली मेड-इन-इंडिया चिप बनकर आने की संभावना है। इसका उद्घाटन 28 अगस्त को हुआ था। वैष्णव ने यह भी बताया कि सीजी सेमी के अलावा Micron, Kaynes टेक्नोलॉजी और असम में टाटा भी अपनी सेमीकंडक्टर फैसिलिटी के लिए पायलट लाइनें बना रहे हैं।