Get App

CG सेमी के सेमीकंडक्टर प्लांट में जल्द बन सकता है भारत का पहला 'मेड इन इंडिया' चिप: अश्विनी वैष्णव

Semiconductor Chip: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि गुजरात की सेमीकंडक्टर कंपनी सीजी सेमी की आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग (OSAT) पायलट फैसिलिटी से जल्द ही पहली मेड-इन-इंडिया चिप बनकर आने की संभावना है। वैष्णव ने यह भी बताया कि इसके अलावा Micron, Kaynes टेक्नोलॉजी और असम में टाटा भी अपनी सेमीकंडक्टर फैसिलिटी के लिए पायलट लाइनें बना रहे हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Aug 28, 2025 पर 10:23 PM
CG सेमी के सेमीकंडक्टर प्लांट में जल्द बन सकता है भारत का पहला 'मेड इन इंडिया' चिप: अश्विनी वैष्णव
Semiconductor Chip: केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने बताया कि आज से सीजी सेमी की पायलट प्रोडक्शन लाइन शुरू हो गई है

Semiconductor Chip: इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री (MeitY) अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि सेमीकंडक्टर कंपनी सीजी सेमी की साणंद स्थित आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग (OSAT) पायलट फैसिलिटी से जल्द ही पहली मेड-इन-इंडिया चिप बनकर आने की संभावना है। इसका उद्घाटन 28 अगस्त को हुआ था। वैष्णव ने यह भी बताया कि सीजी सेमी के अलावा MicronKaynes टेक्नोलॉजी और असम में टाटा भी अपनी सेमीकंडक्टर फैसिलिटी के लिए पायलट लाइनें बना रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने गुरुवार (28 अगस्त) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। OSAT फैसिलिटी के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत में वैष्णव ने कहा, "यह पायलट लाइन (G1 फैसिलिटी) प्रतिदिन 50 लाख चिप्स का उत्पादन करेगी। हमारी पहली मेड इन इंडिया चिप यहीं से आएगी।" उन्होंने आगे कहा कि प्लांट में उत्पादन जल्द ही शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे।

वैष्णव ने कहा, "आज से सीजी सेमी की पायलट प्रोडक्शन लाइन शुरू हो गई है। यह भारत की सेमीकंडक्टर यात्रा में एक ऐतिहासिक कदम है। गुजरात में जिन प्लांटों ने चिप कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट शुरू की है, उनमें से सीजी सेमी पहला है जिसने पायलट उत्पादन की शुरुआत की है।"

उन्होंने कहा कि यह पायलट लाइन ग्राहकों को सेमीकंडक्टर चिप के ऑर्डर देने से पहले उनका टेस्ट करने की सुविधा देती है। वैष्णव ने कहा, "हमें उम्मीद है कि जल्द ही इस प्लांट से ही पहला 'मेड इन इंडिया' सेमीकंडक्टर चिप सामने आएगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें