Get App

भारत को बड़ा झटका, IMF ने पाकिस्तान के लिए मंजूर किया 1 अरब डॉलर का फंड

भारत ने शुक्रवार को IMF की ओर से पाकिस्तान के लिए बेलआउट पैकेज पर आपत्ति जताई। भारत का कहना है कि देश का रिकॉर्ड खराब है और वह क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म के लिए फंड का गलत इस्तेमाल करता है। भारत ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की 2021 की एक रिपोर्ट में मिलिट्री-लिंक्ड बिजनेसेज को पाकिस्तान में सबसे बड़ा समूह बताया गया है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 10, 2025 पर 12:42 AM
भारत को बड़ा झटका, IMF ने पाकिस्तान के लिए मंजूर किया 1 अरब डॉलर का फंड
एक्टिव और जिम्मेदार सदस्य देश के रूप में, भारत ने पाकिस्तान के मामले में IMF प्रोग्राम्स की प्रभावशीलता पर चिंता जताई।

भारत के पुरजोर विरोध के बावजूद इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) के कार्यकारी बोर्ड ने शुक्रवार को पाकिस्तान के साथ अपने 7 अरब डॉलर के प्रोग्राम के पहले रिव्यू को मंजूरी दे दी। इससे पाकिस्तान के लिए IMF की ओर से 1 अरब डॉलर का फंड क्लियर हो गया। रॉयटर्स के मुताबिक, इस बात की जानकारी पाकिस्तान सरकार ने दी है।

रॉयटर्स के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के कार्यालय ने एक बयान में कहा, "IMF की ओर से पाकिस्तान के लिए 1 अरब डॉलर की किश्त की मंजूरी पर पीएम मुहम्मद शहबाज शरीफ ने संतोष व्यक्त किया है।" IMF की ओर से पहले रिव्यू को मंजूरी से 7 बिलियन डॉलर के प्रोग्राम के तहत डिस्बर्समेंट की राशि 2 अरब डॉलर हो गई है।

IMF ने शुक्रवार को एक्सटेंडेटेड फंड फैसिलिटी (EFF) लेंडिंग प्रोग्राम (1 अरब डॉलर) का रिव्यू किया। साथ ही पाकिस्तान के लिए एक नई रिजीलिएंस एंड सस्टेने​बिलिटी फैसिलिटी (RSF) लेंडिंग प्रोग्राम (1.3 अरब डॉलर) पर भी विचार किया।

भारत ने जताया था कड़ा ऐतराज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें