भारत के पुरजोर विरोध के बावजूद इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) के कार्यकारी बोर्ड ने शुक्रवार को पाकिस्तान के साथ अपने 7 अरब डॉलर के प्रोग्राम के पहले रिव्यू को मंजूरी दे दी। इससे पाकिस्तान के लिए IMF की ओर से 1 अरब डॉलर का फंड क्लियर हो गया। रॉयटर्स के मुताबिक, इस बात की जानकारी पाकिस्तान सरकार ने दी है।
