India Pakistan War 1971 : केवल एक लाइन आपकी जिंदगी बदल सकती है। और अगर आप पाकिस्तान में हैं तो ये लाइन ‘कलमा’ हो सकती है। कलमा (या कलिमा) इस्लाम धर्म में एक महत्वपूर्ण धार्मिक घोषणा या विश्वास का कथन है। यह अरबी शब्द ‘क़लमा’ से आता है, जिसका अर्थ है ‘शब्द’ या ‘वचन’। कलमा इस्लाम के मूल सिद्धांतों को व्यक्त करता है और मुस्लिमों के लिए आस्था की आधारशिला माना जाता है।