Get App

‘कलमा याद होता तो मेरी कहानी बदल जाती’, पाकिस्तानी गांव में फंसा था भारतीय पायलट, जानें सैफ अली खान के पिता के नाम का क्यों किया था इस्तेमाल?

India Pakistan War 1971 : बांग्लादेश को आजाद कराने के क्रम में पाकिस्तानी सेना के साथ हुए संघर्ष में कई भारतीय सैनिक, अधिकारी, पायलट पाकिस्तान में फंस गए थे। भारतीय वायुसेना के पायलट जवाहर लाल भार्गव भी प्लेन में गोलियां लग जाने के कारण पाकिस्तान में फंस गए थे। जब उनका सामना पाकिस्तान रैंजर्स से हुआ तो कलमा पढ़ने के सवाल ने जवाहर लाल भार्गव को रावलपिंडी जेल तक पहुंचा दिया था

Arun Tiwariअपडेटेड May 17, 2025 पर 10:34 PM
‘कलमा याद होता तो मेरी कहानी बदल जाती’, पाकिस्तानी गांव में फंसा था भारतीय पायलट, जानें सैफ अली खान के पिता के नाम का क्यों किया था इस्तेमाल?
1971 भारत-पाकिस्तान वॉर के समय जब पाकिस्तान में क्रैश हुआ भारतीय पायलट का प्लेन

India Pakistan War 1971 : केवल एक लाइन आपकी जिंदगी बदल सकती है। और अगर आप पाकिस्तान में हैं तो ये लाइन ‘कलमा’ हो सकती है। कलमा (या कलिमा) इस्लाम धर्म में एक महत्वपूर्ण धार्मिक घोषणा या विश्वास का कथन है। यह अरबी शब्द ‘क़लमा’ से आता है, जिसका अर्थ है ‘शब्द’ या ‘वचन’। कलमा इस्लाम के मूल सिद्धांतों को व्यक्त करता है और मुस्लिमों के लिए आस्था की आधारशिला माना जाता है।

कलमा यानी 'ला इलाहा इल्लल्लाहु मुहम्मदुर रसूलुल्लाह'। हिंदी में इसका मतलब कुछ ऐसा होता है-कोई 'पूज्य नहीं सिवाय अल्लाह के, और मुहम्मद (सल्ल.) अल्लाह के रसूल (दूत) हैं'। इस्लामिक समुदाय के लोगों सामान्य तौर कलमा जरूर याद होता है। लेकिन एक हिंदू भारतीय पायलट जब पाकिस्तानी जमीन पर फंसा तो कैसे कलमा न याद होने की वजह से वह फंसा, और फिर जेल में रहना पड़ा, आइए जानते हैं पूरी घटना।

पाकिस्तान में फंसे थे भारतीय पायलट जवाहर लाल भार्गव

1971 में बांग्लादेश को आजाद कराने के क्रम में पाकिस्तानी सेना के साथ हुए संघर्ष में कई भारतीय सैनिक, अधिकारी, पायलट पाकिस्तान में फंस गए थे। भारतीय वायुसेना के पायलट जवाहर लाल भार्गव भी प्लेन में गोलियां लग जाने के कारण पाकिस्तान में फंस गए थे। जब उनका सामना पाकिस्तान रैंजर्स से हुआ तो कलमा पढ़ने के सवाल ने जवाहर लाल भार्गव को रावलपिंडी जेल तक पहुंचा दिया था। नहीं तो पाकिस्तानी रैंजर्स के पहुंचने के पहले भार्गव ने वहां के गांववालों का दिल जीत लिया था और महज 12 किलोमीटर दूर भारतीय सीमा में महज कुछ घंटे के अंदर प्रवेश कर गए होते।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें