India-Pakistan War News: भारतीय वायुसेना स्टेशन से संभावित हमले की चेतावनी मिलने के बाद अंबाला में हवाई हमले का सायरन बजाया गया। जिला प्रशासन ने लोगों को घर के अंदर रहने और बालकनियों से दूर रहने की सलाह दी है। सूत्रों के अनुसार, अलर्ट शुक्रवार को सुबह करीब 10:20 बजे जारी किया गया। अंबाला में सायरन तब बजा जब चंडीगढ़ में सुबह-सुबह भारतीय वायुसेना स्टेशन से "संभावित हमले" की चेतावनी मिलने के बाद हवाई हमले का सायरन बजाया गया। प्रशासन ने बाद में कहा कि अलर्ट खत्म हो गया है। बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच इस वक्त तनाव अपने चरम पर है।