Trump tariffs : अमेरिका के साथ ट्रेड डील के लिए यह हफ्ता काफी अहम है। US उपराष्ट्रपति JD वेंस 4 दिन के भारत दौरे पर हैं। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी अमेरिका के दौरे पर हैं। इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडीटर लक्ष्मण रॉय ने बताया कि भारत-US ट्रेड डील पर चर्चा आगे बढ़ रही है। US ट्रेड डील की तरफ 3 बड़े कदम उठाए गए हैं। US उपराष्ट्रपति 4 दिन की भारत यात्रा पर पहुंचे है। JD वेंस आज शाम PM मोदी से मिलेंगे। इस मुलाकात में टैरिफ के साथ-साथ कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा संभव है।
