Get App

Bengaluru News: चेहरे पर चोट, खून से लथपथ शरीर...बेंगलुरु में एयरफोर्स के दो अधिकारियों पर हमला, खुद सुनाई अटैक की कहानी

ये हमला तब हुआ जब विंग कमांडर बोस और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता एयरपोर्ट के लिए जा रहे थे। विंग कमांडर बोस ने बताया, "हमारी कार के पीछे से एक बाइक आई और उसने हमें रोक लिया... उस शख्स ने मुझसे कन्नड़ में गाली देना शुरू कर दिया। जब उन्होंने मेरी कार पर डीआरडीओ का स्टिकर देखा तो बोले, 'तुम डीआरडीओ वाले हो', फिर उन्होंने मेरी पत्नी को भी गाली दी

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 21, 2025 पर 5:18 PM
Bengaluru News: चेहरे पर चोट, खून से लथपथ शरीर...बेंगलुरु में एयरफोर्स के दो अधिकारियों पर हमला, खुद सुनाई अटैक की कहानी
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है।

Bengaluru News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एयरपोर्ट जाते वक्त भारतीय वायुसेना के दो अधिकारियों पर हमला हुआ है।  इस हमले में विंग कमांडर को चेहरे और सिर पर चोटें आईं। इस हमले में विंग कमांडर की पत्नी को भी चोटें आईं हैं। उनकी पत्नी भी वायुसेना में अफसर हैं।  घटना के बाद वायुसेना अघिकारी ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में वो खून से लथपथ नजर आ रहे हैं।

विंग कमांडर और उनकी पत्नी पर हुआ हमला

ये हमला तब हुआ जब विंग कमांडर बोस और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता एयरपोर्ट के लिए जा रहे थे। विंग कमांडर बोस ने बताया, "हमारी कार के पीछे से एक बाइक आई और उसने हमें रोक लिया... उस शख्स ने मुझसे कन्नड़ में गाली देना शुरू कर दिया। जब उन्होंने मेरी कार पर डीआरडीओ का स्टिकर देखा तो बोले, 'तुम डीआरडीओ वाले हो', फिर उन्होंने मेरी पत्नी को भी गाली दी। ये बात मैं सहन नहीं कर सका।" जब बोस उस शख्स से बात करने के लिए गाड़ी से उतरे, तो बाइक सवार ने उन पर चाबी से उनके माथे पर वार कर दिया। इसके बाद उसने उनकी कार पर पत्थर फेंका, जो बोस के सिर पर लगा और उन्हें फिर से चोट लगी।

विंग कमांडर ने खुद शेयर किया वीडियो

सब समाचार

+ और भी पढ़ें