भारतीय सेना ने अब फिटनेस को सबसे अहम प्राथमिकता बनाने का फैसला किया है। इसके तहत सेना ने नई कॉम्बाइंड फिजिकल टेस्ट (CPT) लागू करने की घोषणा की है, जो अग्निवीर से लेकर जनरल रैंक तक सभी अधिकारियों और जवानों पर लागू होगी। इस टेस्ट को हर साल दो बार पास करना अनिवार्य होगा, यानी अब हर रैंक के सैनिकों और अधिकारियों को अपनी शारीरिक क्षमता साबित करनी होगी। ये नया नियम 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा। पहले सेना में केवल 50 साल तक के अधिकारी और जवान ही फिटनेस टेस्ट में शामिल होते थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 60 साल तक कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अब जवानों और वरिष्ठ अधिकारियों को भी साल में दो बार अपनी फिटनेस जांच करवानी होगी।