Get App

भारतीय सेना होगी अब और चुस्त, अग्निवीर से जनरल तक को पास करना होगा फिटनेस टेस्ट

Physical test for Army officers: भारतीय सेना ने फिटनेस को सर्वोच्च प्राथमिकता बनाते हुए नई कॉम्बाइंड फिजिकल टेस्ट (CPT) लागू करने का फैसला किया है। अब अग्निवीर से लेकर जनरल रैंक तक सभी अधिकारी और जवान साल में दो बार इस टेस्ट से गुजरेंगे। पहले 50 साल तक ही टेस्ट होता था, अब उम्र सीमा बढ़ाकर 60 साल कर दी गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 9:17 AM
भारतीय सेना होगी अब और चुस्त, अग्निवीर से जनरल तक को पास करना होगा फिटनेस टेस्ट
Physical test for Army officers: ये टेस्ट BPET और PPT का संतुलित मिश्रण है, न बहुत आसान और न बहुत कठिन।

भारतीय सेना ने अब फिटनेस को सबसे अहम प्राथमिकता बनाने का फैसला किया है। इसके तहत सेना ने नई कॉम्बाइंड फिजिकल टेस्ट (CPT) लागू करने की घोषणा की है, जो अग्निवीर से लेकर जनरल रैंक तक सभी अधिकारियों और जवानों पर लागू होगी। इस टेस्ट को हर साल दो बार पास करना अनिवार्य होगा, यानी अब हर रैंक के सैनिकों और अधिकारियों को अपनी शारीरिक क्षमता साबित करनी होगी। ये नया नियम 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा। पहले सेना में केवल 50 साल तक के अधिकारी और जवान ही फिटनेस टेस्ट में शामिल होते थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 60 साल तक कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अब जवानों और वरिष्ठ अधिकारियों को भी साल में दो बार अपनी फिटनेस जांच करवानी होगी।

ये कदम सिर्फ शक्ति और सहनशीलता के लिए नहीं, बल्कि सेना में स्वास्थ्य, अनुशासन और सामूहिक क्षमता को बढ़ावा देने के लिए भी लिया गया है। CPT के तहत अब सेना में सभी रैंक और पद के अधिकारी समान मापदंड के तहत फिटनेस टेस्ट देंगे, जिससे सेना में समानता और आधुनिकता दोनों को बल मिलेगा।

कौन-कौन पास करेगा CPT?

नए नियम के मुताबीक, अब अग्निवीर, सिपाही, मेजर, लेफ्टिनेंट कर्नल, कर्नल, ब्रिगेडियर, मेजर जनरल, लेफ्टिनेंट जनरल और आर्मी कमांडर तक सभी को ये टेस्ट देना अनिवार्य होगा। लेफ्टिनेंट जनरल की रिटायरमेंट उम्र 60 साल है, इसलिए आर्मी चीफ को छोड़कर बाकी सभी वरिष्ठ और जूनियर अधिकारी इस टेस्ट में पास होंगे बिना, उनकी रैंक और पद की सुरक्षा पर सवाल उठ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें