भारतीय वायुसेना राजस्थान में पाकिस्तान के साथ लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास करेगी। आज शाम जारी नोटम (नोटिस टू एयरमैन) में यह जानकारी दी गई। अभ्यास बुधवार रात 9.30 बजे शुरू होगा और लगभग साढ़े पांच घंटे बाद खत्म होगा, इस दौरान सीमा के नजदीक एयरपोर्ट पर न ही कोई फ्लाइट टेकऑफ करेगी और न ही लैंडिंग। NOTAM और IAF का ये युद्ध अभ्यास ऐसे समय हो रहा है, जब पिछले महीने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान की बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। इस कदम को भारत के अपनी सैन्य ताकत दिखाने के रूप में देखा जा रहा है।
