Get App

Operation Sindoor: इंडियन एयर फोर्स ने मिट्टी में मिलाए पाकिस्तान के पांच लड़ाकू जेट्स, गेमचेंजर रहा भारत के ये सिस्टम

Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा खुलासा करते हुए भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने शनिवार को बताया कि, जैकोबाबाद में खड़े कुछ F-16 जेट और भोलारी में मौजूद एक एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल/इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस ((AEW&C/ELINT) विमान को नष्ट किया गया। भोलारी में एक AEW&C हैंगर को निशाना बनाया गया, और हमें साफ पता चला कि उस समय वहां एक विमान मौजूद था

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 09, 2025 पर 2:42 PM
Operation Sindoor: इंडियन एयर फोर्स ने मिट्टी में मिलाए पाकिस्तान के पांच लड़ाकू जेट्स, गेमचेंजर रहा भारत के ये सिस्टम
Operation Sindoor iaf: भारत ने मिट्टी में मिला दिए पाकिस्तान के करोड़ों रुपए के लड़ाकू जेट (IMAGE-AI)

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान को घुटनों पर लगा दिया था। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के एक दो नहीं बल्कि पांच फाइटर जेट को इंडियन एयरफोर्स ने मार गिराया था। भारतीय वायु सेना (IAF) के प्रमुख एयर चीफ मार्शल (ACM) एपी सिंह ने शनिवार को बड़ा जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि भारत के S-400 मिसाइल सिस्टम ने हाल के ऑपरेशन ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 5 पाकिस्तानी वायु सेना (PAF) के फाटर जेट को मार गिराया था।

भारत ने मार गिराए थे पाकिस्तान के पांच जेट

ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा खुलासा करते हुए भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने शनिवार को बताया कि, जैकोबाबाद में खड़े कुछ F-16 जेट और भोलारी में मौजूद एक एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल/इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस ((AEW&C/ELINT) विमान को नष्ट किया गया। भोलारी में एक AEW&C हैंगर को निशाना बनाया गया, और हमें साफ पता चला कि उस समय वहां एक विमान मौजूद था। उनके कोई भी विमान हमारे आकाश में या MRSAM की रेंज के पास तक नहीं आ पाए। वे दूरी बनाए रखने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन फिर भी कई बार हमारी सीमा में आ गए और यह हमारे लिए मौका था। उनके सभी विमान LRSAM के निशाने पर आए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें