Special Trains: देश में अब त्योहारों का सीजन खत्म होने के साथ ही गर्मी की छुट्टियां भी शुरू होने जा रही हैं। पूरे देश में गर्मी की छुट्टियों में मई-जून का महीना खुद में त्योहार की तरह होता है। इस मौसम में हर कोई परिवार के साथ किसी नई जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं। गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने भी खास इंतजाम किए हैं। अगर आप इस समर वेकेशन पर मुंबई और दिल्ली घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मुम्बई और नई दिल्ली रूट पर ट्रेवल करने वाले लोगों के लिए उत्तर मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है। इस लिस्ट में वंदे भारत एक्सप्रेस को भी स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने की योजना है।