Indigo Flight Cancellation: डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एविएशन रेगुलेटर ने आदेश दिया है कि इंडिगो अपनी रोजाना की उड़ानों में 5 प्रतिशत की कटौती करे। फिलहाल, इंडिगो रोजाना करीब 2,200 से 2,300 फ्लाइट संचालित करती है। ऐसे में अब इंडिगो की रोज करीब 110 से 115 उड़ानें कम कर दी जाएंगी। डीजीसीए ने मंगलवार को कहा कि उसने 1 दिसंबर 2025 से बड़े पैमाने पर उड़ान व्यवधानों के बाद एयरलाइन इंडिगो की फ्लाइट सेवाओं में पांच प्रतिशत की कटौती है।
