Get App

IndiGo Crisis: इंडिगो पर सरकार की सख्त कार्रवाई! DGCA ने की उड़ानों में 5% की कटौती, एयरलाइन को रिवाइज्ड शेड्यूल जमा करने के निर्देश

Indigo Flight Cancellation: एविएशन रेगुलेटर DGCA ने आदेश दिया है कि इंडिगो एयरलाइन अपनी रोजाना की उड़ानों में 5 प्रतिशत की कटौती करे। फिलहाल इंडिगो रोजाना करीब 2,200 से 2,300 फ्लाइट संचालित करती है। ऐसे में अब इंडिगो की रोज करीब 110 से 115 उड़ानें कम कर दी जाएंगी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 2:27 PM
IndiGo Crisis: इंडिगो पर सरकार की सख्त कार्रवाई! DGCA ने की उड़ानों में 5% की कटौती, एयरलाइन को रिवाइज्ड शेड्यूल जमा करने के निर्देश
Indigo Flight Cancellation: इंडिगो की रोज करीब 110 से 115 उड़ानें कम कर दी जाएंगी

Indigo Flight Cancellation: डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एविएशन रेगुलेटर ने आदेश दिया है कि इंडिगो अपनी रोजाना की उड़ानों में 5 प्रतिशत की कटौती करे। फिलहाल, इंडिगो रोजाना करीब 2,200 से 2,300 फ्लाइट संचालित करती है। ऐसे में अब इंडिगो की रोज करीब 110 से 115 उड़ानें कम कर दी जाएंगी। डीजीसीए ने मंगलवार को कहा कि उसने 1 दिसंबर 2025 से बड़े पैमाने पर उड़ान व्यवधानों के बाद एयरलाइन इंडिगो की फ्लाइट सेवाओं में पांच प्रतिशत की कटौती है।

एविएशन रेगुलेटर ने इस संबंध में मंगलवार (9 दिसंबर) को एक आदेश जारी किया। बयान के अनुसार, सभी क्षेत्रों में उड़ानों में कटौती की गई है खासकर उच्च मांग वाले मार्गों पर...। इंडिगो को बुधवार 10 दिसंबर की शाम पांच बजे तक डीजीसीए को संशोधित शेड्यूल पेश करने का भी निर्देश दिया गया है।

इससे पहले नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने सोमवार को कहा था कि सरकार चालू शीतकालीन कार्यक्रम के तहत इंडिगो द्वारा जिन रूट्स पर उड़ान सेवाएं संचालित की जाती हैं उन्हें कम किया जाएगा। वित्त वर्ष 2025-26 के शीतकालीन कार्यक्रम के तहत विमानन कंपनी प्रतिदिन 2,200 से अधिक उड़ानें संचालित कर रही हैं।

एयरलाइन उतनी फ्लाइट्स ऑपरेट नहीं कर पा रही थी जितनी उसे चलाने की मंजूरी मिली थी। पिछले सात दिनों से लगातार कैंसलेशन की वजह से ऑपरेशन में दिक्कतरही है। यही वजह है कि एयरलाइन को 10 दिसंबर को शाम 5 बजे तक एक रिवाइज्ड शेड्यूल जमा करने के लिए भी कहा गया है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें