Get App

IndiGO को मिली बम की धमकी! दिल्ली, मुंबई समेत 5 हवाईअड्डों पर हाई अलर्ट

IndiGo Bomb Threat: दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद जैसे पांच बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे मिले इस ईमेल में इन शहरों में बम होने की आशंका जताई गई थी। एहतियात के तौर पर इन हवाई अड्डों पर जरूरी सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिए गए थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 7:06 PM
IndiGO को मिली बम की धमकी! दिल्ली, मुंबई समेत 5 हवाईअड्डों पर हाई अलर्ट
Bomb Threat: IndiGO को मिली बम की धमकी! दिल्ली, मुंबई समेत 5 हवाईअड्डों पर हाई अलर्ट

इंडिगो एयरलाइंस को बुधवार को बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला, जिसमें प्रमुख शहरों से उड़ान भरने वाली फ्लाइटों को संभावित खतरे की चेतावनी दी गई थी, और कई एयरपोर्ट पर सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए थे। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद जैसे पांच बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे मिले इस ईमेल में इन शहरों में बम होने की आशंका जताई गई थी। एहतियात के तौर पर इन हवाई अड्डों पर जरूरी सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिए गए थे।

जांच और खोजबीन के बाद, खतरे को 'अफवाह' माना गया, जिसका मतलब है कि इस ईमेल में ऐसे कोई तथ्य नहीं मिली, जिसके आधार पर कोई बड़ा एक्शन लिया जाए। हालांकि, मानक प्रक्रिया के अनुसार, इन पांचों हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच और कड़ी सतर्कता बरती गई।

यह धमकी भरा ईमेल राष्ट्रीय राजधानी में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट के ठीक दो दिन बाद आया है, जिसमें 12 लोगों की जान चली गई थी और देशव्यापी सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया था। उस हमले के बाद, हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और मेट्रो नेटवर्क सहित प्रमुख परिवहन केंद्रों पर सुरक्षा पहले ही बढ़ा दी गई थी।

यह विस्फोट यूनिवर्सिटी से जुड़े तीन डॉक्टरों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किए जाने और 2,900 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किए जाने के कुछ घंटों बाद हुआ, जिसे पुलिस ने कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फैला एक "व्हीट कॉलर आतंकी मॉड्यूल" बताया है, जो जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें