Indo-US Trade Deal : आज भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर फैसले की घड़ी है। US के कुछ इंडस्ट्रियल गुड्स पर इंपोर्ट ड्यूटी जीरो हो सकती है। भारत ने भी स्टील, एल्युमिनियम और ऑटो पार्ट्स पर ड्यूटी घटाने की मांग की है। इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज के इकोनॉमिक पॉलिसी एडीटर लक्ष्मण रॉय ने कहा कि ट्रेड डील पर आज रात फैसले की घड़ी है। इंडिया-यूएस ट्रेड डील को लेकर बहुत भारी कंफ्यूजन फैला हुआ है। ये कंफ्यूजन भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में फैला हुआ है। इस कंफ्यूजन को दूर करने की जरूरत है। सबसे पहले तो ये जान लें कि अमेरिका ने रेसिप्रोकल टैरिफ की डेडलाइन बढ़ा दी है। 9 जुलाई के बजाय अब नई ड्यूटी 1 अगस्त से लागू होगी। यानी जो लोग डील नहीं करेंगे उनके ऊपर बढ़ी हुई ड्यूटी 1 अगस्त से लागू होगी। वहीं, जो देश डील करेंगे उन पर भी डील के तहत तय नई ड्यूटी 1 अगस्त से लागू होगी।