Justice Prashant Kumar Row: सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस प्रशांत कुमार को आपराधिक मामलों की सुनवाई से हटाने वाला अपना आदेश वापस ले लिया है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में टकराव की स्थिति बनती दिख रही थी। हाईकोर्ट के 13 जजों ने जस्टिस प्रशांत कुमार केस में सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखकर नाराजगी जताई थी। हाई कोर्ट के 13 जजों ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) को पत्र लिखा था। CJI बीआर गवई के अनुरोध पर सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार (8 अगस्त) को इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज कुमार पर आपराधिक मामलों की सुनवाई पर प्रतिबंध लगाने वाला अपना आदेश वापस ले लिया है।