सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के बंगले पर जले हुए नोट मिलने के आरोपों की जांच के लिए तीन जजों का एक जांच पैनल बनाया था। अदालत ने दिल्ली हाई कोर्ट को यह भी निर्देश दिया कि जांच लंबित रहने तक उन्हें सौंपे गए सभी न्यायिक काम स्थगित कर दिए जाएं। जस्टिस वर्मा ने आरोपों का पुरजोर खंडन करते हुए कहा कि न तो उन्होंने और न ही उनके परिवार के सदस्यों ने स्टोर रूम में कोई कैश रखा या निकाला।