Kanwar Yatra 2025: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सड़क किनारे पैदल चल रहे कांवड़ियों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे चार कांवड़ियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि कांवड़ियों को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार कार पलट गई। नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) हिना खान ने बताया कि यह घटना मंगलवार आधी रात के बाद करीब दो बजे आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे (NH-3) के पास शिवपुरी लिंक रोड पर हुई। उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार कार का एक टायर फट गया जिससे वह अनियंत्रित होकर कांवड़ियों से जा टकराई।