Get App

Kanwar Yatra 2025: सावन शिवरात्रि के दिन बड़ा हादसा! ग्वालियर में 4 और अलवर में 2 कांवड़ियों की मौत

Kanwar Yatra 2025: सावन शिवरात्रि के दिन बुधवार (23 जुलाई) को मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सड़क किनारे पैदल चल रहे कांवड़ियों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे चार कांवड़ियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। वहीं, राजस्थान के अलवर जिले में कांवड़ यात्रा में शामिल ट्रक के बिजली के तार की चपेट में आने से दो कांवड़ियों की करंट लगने से मौत हो गई

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 23, 2025 पर 2:46 PM
Kanwar Yatra 2025: सावन शिवरात्रि के दिन बड़ा हादसा! ग्वालियर में 4 और अलवर में 2 कांवड़ियों की मौत
Kanwar Yatra 2025: घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने दुर्घटनास्थल पर विरोध-प्रदर्शन किया

Kanwar Yatra 2025: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सड़क किनारे पैदल चल रहे कांवड़ियों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे चार कांवड़ियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि कांवड़ियों को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार कार पलट गई। नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) हिना खान ने बताया कि यह घटना मंगलवार आधी रात के बाद करीब दो बजे आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे (NH-3) के पास शिवपुरी लिंक रोड पर हुई। उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार कार का एक टायर फट गया जिससे वह अनियंत्रित होकर कांवड़ियों से जा टकराई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि दो अन्य घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि कार सवार लापता हैं। लेकिन वाहन मालिक की पहचान हो गई है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने दुर्घटनास्थल पर विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस के अनुसार, कांवड़िये घाटीगांव के पास सिमरिया गांव के निवासी थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान पूरन बंजारा, रमेश बंजारा, दिनेश और धर्मेंद्र के रूप में हुई हैउन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है

अलवर में दो कांवड़ियों की मौत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें