Get App

Karnataka Encounter: कर्नाटक में 5 साल की बच्ची का अपहरण कर निर्मम हत्या, पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर में किया ढेर

Karnataka Encounter: कर्नाटक के हुबली में पांच साल की बच्ची के अपहरण और हत्या के आरोपी व्यक्ति को रविवार (13 अप्रैल) को पुलिस के साथ मुठभेड़ में मार गिराया गया। हुबली धारवाड़ के पुलिस कमिश्नर एन शशि कुमार ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अशोक नगर पुलिस थाना क्षेत्र में यह घटना हुई और बच्ची का शव एक खाली पड़ी इमारत में मिला

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Apr 13, 2025 पर 11:16 PM
Karnataka Encounter: कर्नाटक में 5 साल की बच्ची का अपहरण कर निर्मम हत्या, पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर में किया ढेर
Karnataka Encounter: पुलिस ने बताया कि अशोक नगर पुलिस थाना क्षेत्र में बच्ची का शव एक खाली पड़ी इमारत में मिला

Karnataka Encounter: कर्नाटक पुलिस ने रविवार (13 अप्रैल) को बताया कि 5 वर्षीय बच्ची के अपहरण और हत्या मामले के आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया गया है। पुलिस के अनुसार, बिहार के 35 वर्षीय रितेश कुमार नामक आरोपी को भागने की कोशिश के बाद पुलिस एनकाउंट में मार गिराया गया। पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान तीन पुलिस अधिकारी घायल हो गए। कर्नाटक के हुबली जिले में रविवार को आरोपी ने कथित तौर पर पांच साल की बच्ची का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि अशोक नगर पुलिस थाना क्षेत्र में यह घटना हुई और बच्ची का शव एक खाली पड़ी इमारत में मिला। ऐसी खबरें सामने आई हैं कि बच्ची का यौन उत्पीड़न किया गया है, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने कहा कि बच्ची की मेडिकल जांच कराई जा रही है। मामले की पुलिस जांच भी जारी है।

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पुलिस पर हमला करने का प्रयास किया और उन पर पत्थर फेंके। इसके कारण एक अधिकारी को दो राउंड गोलियां चलानी पड़ीं। पुलिस ने बताया कि यह मुठभेड़ पीड़िता को अगवा करने और उसकी हत्या करने के कुछ ही घंटों बाद हुई।

लोगों में भारी आक्रोश, थाने के सामने किया प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें