Get App

उपराष्ट्रपति की रेस में कर्पूरी ठाकुर के बेटे राम नाथ ठाकुर का नाम सबसे आगे!

NDA ने जगदीप धनखड़ के उत्तराधिकारी के रूप में पिछड़े या अत्यंत पिछड़े वर्ग से किसी उम्मीदवार को मैदान में उतारने के विकल्पों पर विचार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कई NDA सांसदों ने बताया कि सत्तारूढ़ गठबंधन पिछड़े समुदायों से उम्मीदवार की ओर झुकाव रखता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 23, 2025 पर 2:44 PM
उपराष्ट्रपति की रेस में कर्पूरी ठाकुर के बेटे राम नाथ ठाकुर का नाम सबसे आगे!
उपराष्ट्रपति की रेस में कर्पूरी ठाकुर के बेटे राम नाथ ठाकुर का नाम सबसे आगे

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक इस्तीफा देने के एक दिन बाद, ये चर्चा भी तेज है कि देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा। इस बीच खबर आई है कि सित्ताधारी NDA ने धनखड़ के उत्तराधिकारी के रूप में पिछड़े या अत्यंत पिछड़े वर्ग से किसी उम्मीदवार को मैदान में उतारने के विकल्पों पर विचार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कई NDA सांसदों ने बताया कि सत्तारूढ़ गठबंधन पिछड़े समुदायों से उम्मीदवार की ओर झुकाव रखता है।

New India Express के मुताबिक, चर्चा में चल रहे नामों में, वर्तमान में कृषि राज्य मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित कर्पूरी ठाकुर के बेटे राम नाथ ठाकुर को सबसे आगे माना जा रहा है। नाई समुदाय से ताल्लुक रखने वाले ठाकुर, जो अति-पिछड़ा वर्ग में आते हैं, उनकी उम्मीदवारी को आगामी बिहार विधानसभा चुनावों से पहले जातिगत समीकरणों के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के भी इस लिस्ट में शामिल होने की खबर है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का सुझाव है कि अगर नड्डा को चुना जाता है, तो किसी भी औपचारिक घोषणा से पहले मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जा सकता है।

इसके अलावा दूसरे दावेदारों में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, बिहार के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें