Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के सुदूर जंगली इलाके में गुरुवार दिनभर चली भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर हो गए। जबकि पुलिसकर्मी भी शहीद हुए हैं। इसके अलावा सात अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ गुरुवार सुबह करीब आठ बजे शुरू हुई, जब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के एक समूह के खिलाफ अभियान तेज किया। माना जा रहा है कि ये आतंकवादी पाकिस्तान में स्थित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य हैं।
