Get App

Lok Sabha: लोकसभा में आज गूंजेगा चुनावी सुधारों का शोर! राहुल गांधी SIR पर करेंगे चर्चा की शुरुआत; 'वोट चोरी' और BLO पर दबाव है मुख्य मुद्दे

Parliament Winter Session: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस महत्वपूर्ण चर्चा की शुरुआत करेंगे। मानसून सत्र से ही विपक्षी दल लगातार SIR पर बहस की मांग कर रहे थे। इसके लिए विपक्षी नेताओं ने संसद के अंदर और बाहर 'Stop SIR – Stop Vote Chori' जैसे नारे लिखे प्लेकार्ड के साथ विरोध प्रदर्शन किए थे

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 10:50 AM
Lok Sabha: लोकसभा में आज गूंजेगा चुनावी सुधारों का शोर! राहुल गांधी SIR पर करेंगे चर्चा की शुरुआत; 'वोट चोरी' और BLO पर दबाव है मुख्य मुद्दे
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस चर्चा की शुरुआत करेंगे

Rahul Gandhi: संसद के शीतकालीन सत्र में लंबे गतिरोध के बाद, लोकसभा में आज वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) सहित चुनावी सुधारों पर चर्चा होने वाली है। विपक्ष पिछले की दिनों से इस पर बहस की मांग कर रहा था, जिस पर सरकार और विपक्ष के बीच सहमति बनने के बाद इसे सदन के एजेंडे में शामिल किया गया है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा 2 दिसंबर को घोषित कार्यक्रम के अनुसार, आज दोपहर 12 बजे से चुनावी सुधारों पर चर्चा शुरू होगी और यह दो दिनों तक चलेगी।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस महत्वपूर्ण चर्चा की शुरुआत करेंगे। मानसून सत्र से ही विपक्षी दल लगातार SIR पर बहस की मांग कर रहे थे, जिसके लिए मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने संसद के अंदर और बाहर 'Stop SIR – Stop Vote Chori' जैसे नारे लिखे प्लेकार्ड के साथ विरोध प्रदर्शन किए थे। कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी के अलावा के.सी. वेणुगोपाल, मनीष तिवारी, वर्षा गायकवाड़, मोहम्मद जावेद, उज्जवल रमन सिंह, ईसा खान, रवि मल्लू, इमरान मसूद, गोवाळ पाडवी और जोति मणि जैसे प्रमुख नेता चर्चा में हिस्सा लेंगे।

सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से वरिष्ठ नेता निशिकांत दुबे, पी.पी. चौधरी, अभिजीत गांगुली और संजय जायसवाल जैसे बड़े नेताओं को विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के लिए मैदान में उतारा जाएगा।

'वोट चोरी' पर रहेगा विपक्ष का फोकस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें