IPL 2025 का सीजन आज से दोबारा शुरू होने जा रहा है। उससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका परिवार के साथ तिरुपति तिरुमाला मंदिर पहुंचे और वहां पर पूजा की। इस दौरान उन्होंने करोड़ों रुपये का सोना भगवान को चढ़ाया। संजीव गोयनका ने 16 मई को आंध्र प्रदेश स्थित प्रसिद्ध तिरुमाला तिरुपति मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर को जो सोना चढ़ाया है उसकी कीमत करीब 3.63 करोड़ रुपये बताई जा रही है।