Get App

Maharashtra Heavy Rain: ठाणे, पालघर में लगातार बारिश से गांवों का संपर्क टूटा, 200 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया

Maharashtra Heavy Rain: कल्याण के तहसीलदार और कार्यकारी मजिस्ट्रेट सचिन शेजल ने कहा कि भारी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए और नदियां उफान पर हैं। कल्याण तालुका में कटई, नंदीवली शिवानी नगर, वालधुनी और भोपर प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हैं। उल्हास नदी पर बने पुल को आवागमन के लिए बंद कर दिया गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 19, 2025 पर 9:27 PM
Maharashtra Heavy Rain: ठाणे, पालघर में लगातार बारिश से गांवों का संपर्क टूटा, 200 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया
Maharashtra Heavy Rain: लगातार बारिश के कारण पालघर के कई इलाकों में पानी भर गया है

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कई हिस्सों में मंगलवार को लगातार बारिश होने से जलभराव हो गया, जिसके चलते 200 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर में मंगलवार को लगातार बारिश हुई, जिससे घरों में पानी घुस गया, दीवारें गिर गईं और दोनों जिलों के गांवों का सड़क संपर्क टूट गया।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, कल्याण के तहसीलदार और कार्यकारी मजिस्ट्रेट सचिन शेजल ने कहा कि भारी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए और नदियां उफान पर हैं। कल्याण तालुका में कटई, नंदीवली शिवानी नगर, वालधुनी और भोपर प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हैं।

उल्हास नदी पर बने पुल को आवागमन के लिए बंद कर दिया गया और दहागांव में ट्रैफिक अवरूद्ध हो गया, जहां चंद्रा नदी उफान पर है। वाल्कास में भी पुल जलमग्न हो गया।

नेतिवली में एक पेड़ गिरने के बाद कम से कम 120 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया, अहिरे गांव से 70 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया और दूसरे इलाकों में भी लोगों को सरकारी स्कूलों और शेल्टर में पहुंचाया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें