मायानगरी मुंबई इन दिनों जलनगरी बनी हुई है, लगातार चार दिनों से भारी बारिश ने इस कभी न थमने वाले शहर का मानों सब कुछ रोक दिया हो। बुधवार को भी मुंबई में रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शहर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। हालांकि, मौसम विभाग ने यह भी कहा कि गुरुवार से महानगर में बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी।मुंबई में रात भर और बुधवार सुबह रुक-रुक कर बारिश हुई। IMD के अनुसार बुधवार सुबह 8.30 बजे तक मुंबई में 24 घंटे में 200 mm बारिश दर्ज की।