Get App

Mumbai Rain Updates: मुंबई हुई पानी-पानी! आज भी कहर बरसाएगी बारिश, रेड अलर्ट जारी, पूरे महाराष्ट्र में 21 लोगों की मौत

मंगलवार को मुंबई में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर सड़कें नदियों जैसी हो गईं, जिससे कई इलाकों में यातायात और रेल सेवाएं ठप पड़ गईं। मूसलाधार बारिश के कारण पटरियों के डूब जाने के कारण सेंट्रल रेलवे की मेन और पोर्ट लाइनों पर लोकल ट्रेन सर्विस भी रुक गई, जिससे यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा

Shubham Sharmaअपडेटेड Aug 20, 2025 पर 1:39 PM
Mumbai Rain Updates: मुंबई हुई पानी-पानी! आज भी कहर बरसाएगी बारिश, रेड अलर्ट जारी, पूरे महाराष्ट्र में 21 लोगों की मौत
Mumbai Rain Updates: रेड अलर्ट पर मुंबई, आज भी रहेगा बारिश का कहर

मायानगरी मुंबई इन दिनों जलनगरी बनी हुई है, लगातार चार दिनों से भारी बारिश ने इस कभी न थमने वाले शहर का मानों सब कुछ रोक दिया हो। बुधवार को भी मुंबई में रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शहर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। हालांकि, मौसम विभाग ने यह भी कहा कि गुरुवार से महानगर में बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी।मुंबई में रात भर और बुधवार सुबह रुक-रुक कर बारिश हुई। IMD के अनुसार बुधवार सुबह 8.30 बजे तक मुंबई में 24 घंटे में 200 mm बारिश दर्ज की।

मंगलवार को मुंबई में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर सड़कें नदियों जैसी हो गईं, जिससे कई इलाकों में यातायात और रेल सेवाएं ठप पड़ गईं। मूसलाधार बारिश के कारण पटरियों के डूब जाने के कारण सेंट्रल रेलवे की मेन और पोर्ट लाइनों पर लोकल ट्रेन सर्विस भी रुक गई, जिससे यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

साथ ही हवाई यातायात पर इसका काफी ज्यादा असर पड़ा। इस बीच, इंडिगो ने मुंबई में भारी बारिश को देखते हुए ट्रेवल एडवाइजरी भी जारी की है। स्पाइसजेट ने भी एक एडवाइजरी जारी की है।

लगातार बारिश के कारण स्कूल, कॉलेज, सरकारी और अर्ध-सरकारी दफ्तर बंद रहे और बॉम्बे हाई कोर्ट में भी दोपहर 12.30 बजे तक ही कामकाज हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें