Get App

Mumbai Rains: मुंबई में मूसलाधार बारिश का कहर! सभी स्कूल-कॉलेज बंद, सड़कें जलमग्न, फ्लाइट भी प्रभावित

Mumbai Weather Update: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार (18 अगस्त) सुबह से जारी भारी बारिश के कारण स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है। कई इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम की खबरें हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 2:53 PM
Mumbai Rains: मुंबई में मूसलाधार बारिश का कहर! सभी स्कूल-कॉलेज बंद, सड़कें जलमग्न, फ्लाइट भी प्रभावित
Mumbai Weather Update: IMD ने अगले दो दिनों के लिए मुंबई, ठाणे और रायगढ़ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है

Mumbai Rains News Updates: मुंबई में जारी मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया है। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने सोमवार (18 अगस्त) को सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने की घोषणा की है। मौसम विभाग यानी IMD ने मुंबई और आसपास के इलाकों में कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए 'रेड अलर्ट' जारी किया है। साथ ही महानगर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। BMC ने भी लोगों से अपील की है कि वे केवल आवश्यक कार्य के लिए ही घरों से बाहर निकलें।

सोमवार को लगातार तीसरे दिन हुई भारी बारिश के बाद कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव हो गया। भारी बारिश के बाद विभिन्न इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया। अंधेरी सबवे, लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स जैसे कुछ निचले इलाकों में कहीं-कहीं पानी जमा हो गया, जिससे ट्रैफिक प्रभावित हुआ। भारी बारिश के कारण फ्लाइट भी प्रभावित हुई हैं।

अधिकारियों और यात्रियों के अनुसार, महानगर की जीवन रेखा मानी जाने वाली उपनगरीय रेल सेवाएं आठ से 10 मिनट की देरी से चल रही हैं। हालांकि, किसी भी सेवा को स्थगित नहीं किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, हार्बर लाइन के कुछ निचले इलाकों में पटरियों पर पानी भरने और कुर्ला तथा तिलक नगर स्टेशन के बीच पटरियां बदलने वाले पॉइंट के खराब होने के कारण मध्य रेलवे मार्ग पर उपनगरीय सेवाएं प्रभावित हुईं।

वाहन चालकों के अनुसार शहर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के कारण दृश्यता कम होने से वाहनों की गति धीमी पड़ गई। अधिकारियों ने बताया कि बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (बेस्ट) उपक्रम की बस सेवाओं के मार्ग में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें