Mumbai Rains News Updates: मुंबई में जारी मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया है। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने सोमवार (18 अगस्त) को सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने की घोषणा की है। मौसम विभाग यानी IMD ने मुंबई और आसपास के इलाकों में कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए 'रेड अलर्ट' जारी किया है। साथ ही महानगर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। BMC ने भी लोगों से अपील की है कि वे केवल आवश्यक कार्य के लिए ही घरों से बाहर निकलें।