Get App

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 7 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Share markets : सरकारी बैंकों और गैर-बैंकिंग कंपनियों के तिमाही कारोबारी अपडेट मज़बूत रहे हैं। प्राइवेट बैंक भी काफ़ी हद तक मजबूत प्रदर्शन करते नजर आए हैं। इससे नतीजों के मौसम में बाजार में तेजी बने रहने के उम्मीद दिख रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 4:22 PM
Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 7 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Market trend, Market, Market News, Stock Market News, Share Market Status, Market Outlook, Nifty Trend, Bank Nifty Trend, Equity Market, Index Trading, Trading Strategy, Trending Plan, मार्केट, मार्केट न्यूज, स्टॉक मार्केट न्यूज, शेयर मार्केट के हाल, मार्केट आउट लुक, निफ्टी ट्रेंड, बैंक निफ्टी ट्रेंड, इक्विटी मार्केट, इंडेक्स ट्रेडिंग, ट्रेडिंग रणनीति, ट्रेंडिंग प्लान

Stock market : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 6 अक्टूबर को मजबूत रुख के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी 25,000 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 582.95 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 81,790.12 पर और निफ्टी 183.40 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 25,077.65 पर बंद हुआ। लगभग 1715 शेयरों में तेजी, 2370 शेयरों में गिरावट और 154 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी में सबसे ज्यादा तेजी में रहने वाले शेयरों में मैक्स हेल्थकेयर, श्रीराम फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, टीसीएस और टेक महिंद्रा शामिल रहे। जबकि, निफ्टी के टॉप लूजरों में टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड कॉर्प, आईटीसी और एनटीपीसी शामिल रहे।

सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो आईटी इंडेक्स में 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं, हेल्थकेयर सूचकांक 1 प्रतिशत बढ़ा। प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.2 प्रतिशत बढ़ा। तेल और गैस इंडेक्स 0.7 प्रतिशत बढ़ा। जबकि, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.4 प्रतिशत बढ़ा। जबकि मेटल, मीडिया और एफएमसीजी में 0.3-0.9 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.7 प्रतिशत की बढ़त हुई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।

आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

चोलामंडलम सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड धर्मेश कांत ने रॉयटर्स से हुई बातचीत में कहा कि सरकारी बैंकों और गैर-बैंकिंग कंपनियों के तिमाही कारोबारी अपडेट मज़बूत रहे हैं। प्राइवेट बैंक भी काफ़ी हद तक मजबूत प्रदर्शन करते नजर आए हैं। इससे नतीजों के मौसम में बाजार में तेजी बने रहने के उम्मीद दिख रही है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट एनालिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि निफ्टी पिछले हफ्ते के शुरुआत में तय 24,970-25,050 पर पहुंच गया है। ऑसिलेटर इस टारगेट को आगे बढ़ाने के लिए बेहतर स्थिति हैं। हालांकि, अभी भी निफ्टी के 25,200 से आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त ईंधन नहीं दिख रहा हैं। उन्होंने आगे कहा कि शुरुआती तेजी को, 24,835 या 24,700 के आसपास के सपोर्ट को ध्यान में रखते हुए प्ले किया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें