Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने राज्य के कुछ हिस्सों में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति को उजागर करते हुए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तत्काल तैनाती का अनुरोध किया है। मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ जारी प्रदर्शन से से जुड़ी हिंसक झड़पों में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि राज्य में वक्फ कानून लागू नहीं किया जाएगा। बढ़ती अशांति के बीच कलकत्ता हाई कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की तैनाती का आदेश दिया।