National Herald case: 2 जुलाई को नेशनल हेराल्ड मामले की दिल्ली की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान ED ने कहा कि कांग्रेस, एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) पर कब्जा करना चाहती थी, जिसके पास ₹2,000 करोड़ की संपत्ति थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, ED की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल वी राजू ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं सोनिया और राहुल गांधी के इशारे पर यह साजिश रची गई थी। राजू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस से लिए गए ₹90 करोड़ के कर्ज के बदले ₹2,000 करोड़ की संपत्ति को हड़पने के लिए यंग इंडियन बनाने की साजिश रची गई थी, जिसमें सोनिया और राहुल के 76% शेयर थे। ईडी ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के ऐसे ही निर्देशों के तहत विज्ञापन के फंड को एजेएल में डाला गया था।