Bengaluru Stadium Stampede News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत का जश्न मनाए जाने के दौरान बेंगलुरु में मची भगदड़ में हुई मौतों को लेकर कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की आलोचना की है। बीजेपी ने मांग की है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और गृह मंत्री जी. परमेश्वर इस घटना की जिम्मेदारी लें। इस बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा बेंगलुरु भगदड़ में 11 लोगों की मौत पर बोलते हुए महाकुंभ में हुई मौतों का जिक्र करना BJP को रास नहीं आया। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि बुधवार (4 जून) की त्रासदी और महाकुंभ भगदड़ की तुलना "अतुलनीय" है।