Get App

Bengaluru Stampede: 'भगदड़ के बाद किसी ने सेल्फी नहीं ली...'; बेंगलुरु हादसे की तुलना महाकुंभ से करने पर सिद्धारमैया पर भड़की BJP

Bengaluru Stadium Stampede: बेंगलुरु के लिए खुशी का पल त्रासदी में तब बदल गया जब चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम की विजय परेड के दौरान प्रशंसकों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि 33 अन्य लोग घायल हो गए हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 12:27 PM
Bengaluru Stampede: 'भगदड़ के बाद किसी ने सेल्फी नहीं ली...';  बेंगलुरु हादसे की तुलना महाकुंभ से करने पर सिद्धारमैया पर भड़की BJP
Bengaluru Stadium Stampede: यह त्रासदी तब हुई जब 35,000 लोगों की क्षमता वाले चिन्नास्वामी स्टेडियम में 2-3 लाख लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी

Bengaluru Stadium Stampede News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत का जश्न मनाए जाने के दौरान बेंगलुरु में मची भगदड़ में हुई मौतों को लेकर कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की आलोचना की है। बीजेपी ने मांग की है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और गृह मंत्री जी. परमेश्वर इस घटना की जिम्मेदारी लें। इस बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा बेंगलुरु भगदड़ में 11 लोगों की मौत पर बोलते हुए महाकुंभ में हुई मौतों का जिक्र करना BJP को रास नहीं आया। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि बुधवार (4 जून) की त्रासदी और महाकुंभ भगदड़ की तुलना "अतुलनीय" है।

प्रह्लाद जोशी ने इस घटना के लिए कर्नाटक सरकार को जिम्मेदार ठहराया और जवाबदेही तय करने की मांग की। कर्नाटक की धारवाड़ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद जोशी ने X पर एक पोस्ट में कहा, "खराब योजना और भीड़ के कुप्रबंधन के कारण इस तरह का नुकसान देखना दिल दहला देने वाला है।" उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक की राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में स्पष्ट रूप से विफल रही है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच की घोषणा की है।

महाकुंभ से तुलना पर भड़की बीजेपी

इसके अलावा जोशी ने NDTV से कहा कि राज्य तुलना करके जिम्मेदारी से बच नहीं सकता। उन्होंने कहा, "कुंभ और यह अतुलनीय है। जब पुलिस ने अनुमति देने से इनकार कर दिया, तो आपने उन्हें मजबूर क्यों किया? सिद्धारमैया से मेरा दूसरा सवाल है, मौतों के बाद क्या आप अपना जश्न जारी रखते हैं? उपमुख्यमंत्री (डीके शिवकुमार) उन्हें लेने क्यों गए? वे सेल्फी में व्यस्त हैं, किसी को इस बात की परवाह नहीं है कि आम आदमी के साथ क्या हुआ है।" जोशी के अनुसार, कुंभ त्रासदी को संवेदनशीलता से संभाला गया। उन्होंने कहा, "कोई भी सेल्फी नहीं ले रहा था। न्यायिक जांच होनी चाहिए। सरकार को जवाब देना चाहिए। यह बेहद निंदनीय है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें