Get App

Indian Railway : अब ट्रेनों में भी लगाया जाएगा ब्लैक बॉक्स, लोको पायलट की हर गतिविधि पर रहेगी पैनी नजर

Indian Railway : नई ट्रेनों के इंजन में ब्लैक बॉक्स लगाने के लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं। BLW यानी बनारस लोको वर्क्स ने ये टेंडर जारी किए हैं। रोज करोड़ों यात्रियों को एक से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए रेलवे का विशाल नेटवर्क काम करता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 23, 2025 पर 6:52 PM
Indian Railway : अब ट्रेनों में भी लगाया जाएगा ब्लैक बॉक्स, लोको पायलट की हर गतिविधि पर रहेगी पैनी नजर
ब्लैक बॉक्स जैसी टेक्नोलॉजी दुर्घटनाओं के कारण पता लगाने और उन्हें रोकने में बड़ी मदद कर सकता है। हाई स्पीड ट्रेनों के परिचालन की वजह से इसकी ज्यादा जरूरत महसूस की जा रही है

Black box in train : हवाई जहाज़ की तरह अब हर ट्रेन में ब्लैक बॉक्स जरूरी होगा। ये ब्लैक बॉक्स ट्रेन के इंजन में लगाया जाएगा। इसमें लोको पायलट की हर गतिविधि रिकॉर्ड होगी बातचीत की ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग होगी। फिलहाल वंदे भारत ट्रेनों में ब्लैक बॉक्स लगा हुआ है। नई ट्रेनों के इंजन में ब्लैक बॉक्स लगाने के लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं। BLW यानी बनारस लोको वर्क्स ने ये टेंडर जारी किए हैं। रोज करोड़ों यात्रियों को एक से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए रेलवे का विशाल नेटवर्क काम करता है। ऐसे में ब्लैक बॉक्स जैसी टेक्नोलॉजी दुर्घटनाओं के कारण पता लगाने और उन्हें रोकने में बड़ी मदद कर सकता है। हाई स्पीड ट्रेनों के परिचालन की वजह से इसकी ज्यादा जरूरत महसूस की जा रही है।

ट्रेन हादसों को रोकने के लिए रेलवे यह कदम उठाने जा रहा है। प्लेन की तरह ‘ब्लैक बॉक्स’ को लंबी दूरी की ट्रेनों के इंजन में लगाया जाएगा। यह लोको पायलट के केबिन और लोकल ट्रेनों के मोटरमैन केबिन को Crew Voice & Video Recording System से लैस करने की शुरुआत है। साथ ही बोगी के बाहर सीसीटीवी और ऑडिओ विजुअल तकनीक लगाई जाएगी।

लोको पायलट के केबिन में कैमरे लगाए जाएंगे। जिनके जरिए  लोको पायलट और असिस्टेन्ट लोको पायलट पर नजर रखी जाएगी। यह सब  CVVR सिस्टम में रिकॉर्ड होगा और जैसे किसी विमान दुर्घटना के समय ब्लैक बॉक्स से मदद मिलती है, उसी तरह किसी भी प्रकार की दुर्घटना या आपात स्थिति में इस सिस्टम से रेलवे को मदद मिलेगी। इस तकनीक की मदद से रेल दुर्घटना होने पर असली कारण का पता लगाया जा सकेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें