बढ़ती ठंड और घने कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट लगाने की तैयारी की जा रही है। दरअसल, लोग एक्सप्रेसवे पर विजिबिलिटी कम होने के बावजूद तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हैं, जिससे सड़क हादसों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा एक्सप्रेस वे पर गति सीमा कम करने की योजना बनाई गई है और इसे 15 दिसंबर से लागू किया जा सकता है।
