ईडी 800 करोड़ रुपये के ओक्टाएफएक्स फॉरेक्स ट्रेडिंग फ्रॉड में अब तक 131.45 करोड़ रुपये के एसेट्स जब्त कर चुका है। इसमें एक लग्जरी यॉट और दो महंगी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज शामिल हैं। खास बात यह है कि जिस ओक्टाएफएक्स फॉरेक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ने यह फ्रॉड किया है, उसने आईपीएल के दौरान एडवर्टाइजमेंट दिया था। कई सेलिब्रिटीज ने इसे एंडॉर्स किया था।
