Get App

क्या है 800 करोड़ रुपये का OctaFx फॉरेक्स ट्रेडिंग फ्रॉड, जिसमें ED जब्त कर चुका है 131 करोड़ के एसेट्स

दरअसल, ED ने ओक्टाएफएक्स फॉरेक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग का केस दर्ज किया था। इस मामले में एफआईआर पुणे के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी। कई लोगों ने ओक्टाएफएक्स प्लेटफॉर्म के खिलाफ शिकायत की थी

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 04, 2025 पर 6:13 PM
क्या है 800 करोड़ रुपये का OctaFx फॉरेक्स ट्रेडिंग फ्रॉड, जिसमें ED जब्त कर चुका है 131 करोड़ के एसेट्स
जांच में ईडी ने यह पाया कि OctaFX एक अनअथॉराइज्ड फॉरेक्स ब्रोकर है, जिसे आईपीएल और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोट किया गया था।

ईडी 800 करोड़ रुपये के ओक्टाएफएक्स फॉरेक्स ट्रेडिंग फ्रॉड में अब तक 131.45 करोड़ रुपये के एसेट्स जब्त कर चुका है। इसमें एक लग्जरी यॉट और दो महंगी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज शामिल हैं। खास बात यह है कि जिस ओक्टाएफएक्स फॉरेक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ने यह फ्रॉड किया है, उसने आईपीएल के दौरान एडवर्टाइजमेंट दिया था। कई सेलिब्रिटीज ने इसे एंडॉर्स किया था।

पुणे के पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी शिकायत

दरअसल, ED ने ओक्टाएफएक्स फॉरेक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग का केस दर्ज किया था। इस मामले में एफआईआर पुणे के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी। कई लोगों ने ओक्टाएफएक्स प्लेटफॉर्म के खिलाफ शिकायत की थी। इनमें कहा गया था कि इस ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ने ज्यादा रिटर्न का वादा कर इनवेस्टर्स के साथ बड़ा फ्रॉड किया है। इस फ्रॉड में कई इनवेस्टर्स की गाढ़ी कमाई स्वाहा हो गई।

सेलिब्रिटीज ने भी इस प्लेटफॉर्म को एंडॉर्स किया था 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें