कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के नए सीजन में एक नया प्रोमो क्लिप जारी किया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि इसमें जल्द ही कर्नल सोफिया कुरैशी (भारतीय सेना), विंग कमांडर व्योमिका सिंह (भारतीय वायु सेना) और कमांडर प्रेरणा देवस्थली (भारतीय नौसेना) शामिल होंगी, जो ऑपरेशन सिंदूर ब्रीफिंग के दौरान प्रमुख चेहरे बन गए थे। नया प्रोमो आने के बाद, हर तरफ से आलोचना होने लगी, इस एपिसोड को अकल्पनीय बताया गया और इसकी अनुमति देने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की गई।