Pahalgam Terror Attack News: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार (28 अप्रैल) को बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान जाने की कीमत पर राज्य का दर्जा नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इस मुद्दे को किसी और दिन उठाएगी। लेकिन आज नहीं, जब पूरा देश शोक में है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बोलते हुए अब्दुल्ला ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुख जताया, जहां 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन्होंने कहा कि इससे पूरा देश प्रभावित हुआ है।