Get App

Trump Tariff: 'वह भारत का मजाक उड़ा रहे हैं', ट्रंप के 25% टैरिफ लगाने पर विपक्षी नेताओं ने दी तीखी प्रतिक्रिया

Opposition Leaders on Tariff: कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अब देश नरेंद्र मोदी की 'दोस्ती' की कीमत चुका रहा है।' पार्टी ने आगे कहा, 'ट्रंप ने भारत पर 25% का टैरिफ लगाया, साथ ही जुर्माना भी। पीएम मोदी ने ट्रंप के लिए चुनाव प्रचार किया फिर भी अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगा दिया। भारत की विदेश नीति पूरी तरह विफल हो गई है'

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 10:00 AM
Trump Tariff: 'वह भारत का मजाक उड़ा रहे हैं', ट्रंप के 25% टैरिफ लगाने पर विपक्षी नेताओं ने दी तीखी प्रतिक्रिया
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी को इस कदम का कड़ा विरोध करना चाहिए और अपना अगला कदम स्पष्ट करना चाहिए

Trump Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से आयात होने वाले सामानों पर 25% का टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद भारत में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने इस कदम के लिए सीधे तौर पर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है और इसे पीएम मोदी और ट्रंप की 'दोस्ती' की विफलता बताया है। आइए आपको बताते हैं किसने क्या कहा है।

कांग्रेस ने साधा निशाना

कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे पर भाजपा सरकार की जमकर आलोचना की। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अब देश नरेंद्र मोदी की 'दोस्ती' की कीमत चुका रहा है।' पार्टी ने आगे कहा, 'ट्रंप ने भारत पर 25% का टैरिफ लगाया, साथ ही जुर्माना भी। पीएम मोदी ने ट्रंप के लिए चुनाव प्रचार किया, उन्हें गले लगाया, तस्वीरें खिंचवाईं और इसे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कराया। अंत में ट्रंप ने फिर भी भारत पर टैरिफ लगा ही दिया। भारत की विदेश नीति पूरी तरह विफल हो गई है।'

कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने इसे अमेरिका का एक गलत कदम बताया। उन्होंने कहा, 'सरकार ट्रंप को दोस्त मानती है, लेकिन उन्होंने वास्तव में हमें थप्पड़ मारा है; भारतीय व्यापारियों को इससे नुकसान होगा। हम इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें