Kerala Fire News: केरल के कोल्लम स्थित अष्टमुडी झील में रविवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। नावों के लंगर डालने के स्थान पर लगी भीषण आग में दस से अधिक मछली पकड़ने वाली नावें पूरी तरह जल गईं। यह आग कुरिपुझा चर्च के पास अय्यनकोविल मंदिर के नजदीक, सुबह लगभग 2:30 बजे लगी। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
