Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर भयानक आतंकवादी हमला हुआ। उस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। इस हमले ने कश्मीर के पर्यटन उद्योग के लिए एक बड़ा झटका दिया। इस घटना को एक महीने हो गए है। हमले के एक महीने बाद भी पहलगाम सुनसान पड़ा हुआ है। पर्यटक वहां नहीं जा रहे है। पर्यटकों के नहीं जाने से स्थानीय लोगों और छोटे व्यापारियों को उनकी आजीविका चलाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।