Get App

Pahalgam Attack: पाकिस्तान लौटने की डेडलाइन आज समाप्त, 509 पाकिस्तानी नागरिकों ने अटारी के रास्ते छोड़ा भारत

Kashmir Pahalgam Terror Attack: भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़कर जाने का निर्देश दिया था। इसके बाद पिछले तीन दिनों में 509 पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा बॉर्डर चौकी के रास्ते भारत छोड़कर पाकिस्तान जा चुके हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Apr 27, 2025 पर 8:14 PM
Pahalgam Attack: पाकिस्तान लौटने की डेडलाइन आज समाप्त, 509 पाकिस्तानी नागरिकों ने अटारी के रास्ते छोड़ा भारत
Kashmir Pahalgam Terror Attack: स्वदेश लौट रहे पाकिस्तानी अपने रिश्तेदारों से विदा होते समय भावुक हो गए

Kashmir Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के नागरिकों के वीजा रद्द किए जाने की डेडलाइन रविवार (27 अप्रैल) को समाप्त होने के बीच स्वदेश लौट रहे पाकिस्तानी अपने रिश्तेदारों से विदा होते समय भावुक हो गए। पिछले तीन दिनों में कम से कम 509 पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा सीमा चौकी के रास्ते भारत छोड़ पाकिस्तान जा चुके हैं। एक अधिकारी ने कहा कि रविवार (27 अप्रैल) को पाकिस्तान के वीजा धारकों के लिए भारत में रहने की समय सीमा समाप्त होने के मद्देनजर कई और पाकिस्तानियों के स्वदेश लौटने की संभावना है।

अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि 9 राजनयिकों और अधिकारियों सहित कुल 237 पाकिस्तानी नागरिक 27 अप्रैल (रविवार) को अटारी-वाघा सीमा चौकी के रास्ते पाकिस्तान लौट गए। जबकि 25 अप्रैल (शुक्रवार) को 191 और 26 अप्रैल (शनिवार) को 81 पाकिस्तानी नागरिक स्वदेश चले गए। उन्होंने बताया कि पंजाब स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते 14 राजनयिकों और अधिकारियों समेत कुल 745 भारतीय नागरिक पाकिस्तान से भारत वापस आ चुके हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, रविवार को 116 भारतीय नागरिक अटारी-वाघा सीमा चौकी के रास्ते भारत वापस आए, जिनमें एक राजनयिक भी शामिल है। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को 287 भारतीय नागरिक, जबकि 26 अप्रैल को 13 राजनयिकों और अधिकारियों सहित कुल 342 भारतीयों ने इस मार्ग से स्वदेश वापसी की।

अधिकारियों के अनुसार, कुछ पाकिस्तानी संभवतः हवाई मार्ग से भी भारत छोड़कर चले गए होंगे। उन्होंने बताया कि चूंकि, भारत का पाकिस्तान के साथ सीधा हवाई संपर्क नहीं है। इसलिए वे संभवतः अन्य देशों के लिए रवाना हो गए होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें