Pahalgam Terror Attack News: पिछले चार दिनों में 9 राजनयिकों और अधिकारियों समेत कम से कम 537 पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा सीमा चौकी के रास्ते भारत छोड़ पाकिस्तान जा चुके हैं। केंद्र सरकार की तरफ से जारी डेडलाइन के भीतर भारत छोड़ने में विफल रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, उन पर मुकदमा चलाया जा सकता है। उन्हें तीन साल तक की जेल या अधिकतम 3 लाख रुपये का जुर्माना या दोनों का सामना करना पड़ सकता है। दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) वीजा धारकों के लिए भारत छोड़ने की आखिरी तारीख 27 अप्रैल निर्धारित की गई है। वहीं, मेडिकल वीजा रखने वालों को 29 अप्रैल तक देश से जाने का निर्देश दिया गया है।