Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में सभी धार्मिक मदरसे 10 दिनों के लिए बंद कर दिए हैं। पाकिस्तानी अधिकारियों ने आशंका जताई है कि पुलवामा में पर्यटकों पर हुए घातक आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के हमले में मदरसे भी निशाना बन सकते हैं। इस्लामाबाद ने कहा कि उसके पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत जल्द ही पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई शुरू कर सकता है। भारत ने आरोप लगाया है कि पर्यटकों पर हमला पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा किया गया था, जिनका वहां स्थित इस्लामी संगठनों से संबंध है।