भारतीय सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान भारत के साथ लड़ रहा था, लेकिन चीन उसे "हर संभव मदद" दे रहा था। अधिकारी ने बीजिंग-इस्लामाबाद गठजोड़ को उजागर किया। भारतीय सेना के डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (कैपेबिलिटी डेवलपमेंट एंड सस्टेनेंस) लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने कहा कि जब चार दिन (7 से 10 मई) के संघर्ष के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO लेवल की बातचीत चल रही थी, तो चीन ने पाकिस्तान को भारत के अहम इलाकों की "लाइव अपडेट" शेयर की थी।