Get App

'सीमा एक दुश्मन तीन' ऑपरेशन सिंदूर में सामने से लड़ रहा था पाकिस्तान, चीन दे रहा था भारत के ठिकानों की लोकेशन

Operation Sindoor: लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा, "तुर्की ने भी जिस प्रकार का समर्थन प्रदान किया, उसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई... जब डीजीएमओ स्तर की वार्ता चल रही थी, तो पाकिस्तान को चीन से हमारे महत्वपूर्ण वैक्टरों की लाइव अपडेट मिल रही थी... हमें एक मजबूत वायु रक्षा प्रणाली की आवश्यकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 04, 2025 पर 5:34 PM
'सीमा एक दुश्मन तीन' ऑपरेशन सिंदूर में सामने से लड़ रहा था पाकिस्तान, चीन दे रहा था भारत के ठिकानों की लोकेशन
भारतीय सेना के डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (कैपेबिलिटी डेवलपमेंट एंड सस्टेनेंस) लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह

भारतीय सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान भारत के साथ लड़ रहा था, लेकिन चीन उसे "हर संभव मदद" दे रहा था। अधिकारी ने बीजिंग-इस्लामाबाद गठजोड़ को उजागर किया। भारतीय सेना के डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (कैपेबिलिटी डेवलपमेंट एंड सस्टेनेंस) लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने कहा कि जब चार दिन (7 से 10 मई) के संघर्ष के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO लेवल की बातचीत चल रही थी, तो चीन ने पाकिस्तान को भारत के अहम इलाकों की "लाइव अपडेट" शेयर की थी।

चीन को बेनकाब करते हुए उन्होंने कहा कि यह देश “अपने हथियारों का टेस्ट दूसरे हथियारों के खिलाफ करता है” और इसलिए पाकिस्तान चीन की सेना के लिए “लाइव लैब” की भूमिका निभाता है।

उन्होंने देश की राजधानी फिक्की के ‘न्यू एज मिलिट्री टेक्नोलॉजीज’ प्रोग्राम को संबोधित करते हुए ये बात कही।

न्यूज एजेंसी ANI ने अधिकारी के हवाले से कहा, "पूरे ऑपरेशन के दौरान एयर डिफेंस और उसका ऑपरेशन कैसे किया गया, यह महत्वपूर्ण था... इस बार, हमारी आम आबादी वाली जगहों को ज्यादा टारगेट नहीं बनाया गया, लेकिन अगली बार, हमें इसके लिए तैयार रहना होगा... हमारे पास एक सीमा और दो दुश्मन थे, असल में तीन। पाकिस्तान सबसे आगे था। चीन हर संभव मदद दे रहा था। पाकिस्तान के पास 81% मिलिट्री हार्डवेयर चाइनीज है... चीन अपने हथियारों का टेस्ट दूसरे हथियारों के खिलाफ करता है, इसलिए यह उनके लिए एक लाइव लैब की तरह है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें