Attack on CJI BR Gavai: राकेश किशोर नाम के जिस सुप्रीम कोर्ट के वकील ने सोमवार (6 अक्टूबर) चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की थी बॉर काउंसिल ऑफ इंडिया ने उनका लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सोमवार को एक बयान जारी कर बताया कि खुली अदालत में CJI गवई पर हमला करने का प्रयास करने के बाद वकील राकेश किशोर को तत्काल प्रभाव से सभी अदालतों में वकालत करने से निलंबित कर दिया गया है। वह अब देश की किसी भी अदालत में वकालत नहीं कर पाएंगे।