Pakistani Spy Arrested: राजस्थान पुलिस की खुफिया शाखा ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए कथित तौर पर जासूसी करने के आरोप में नई दिल्ली स्थित नौसेना भवन के एक अपर डिविजन क्लर्क (UDC) को गिरफ्तार किया है। उस पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने का आरोप है। आरोप है कि वह कथित तौर पर कई सालों से जासूसी का काम कर रहा था। यहां तक कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भी पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी दी थी।