Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार (1 दिसंबर) को राज्यसभा में सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस के साथ शुरू हुआ। यह जुबानी जंग केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और कांग्रेस के नेता विपक्ष (LoP) मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच पूर्व उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे को लेकर हुई। दरअसल, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को उपराष्ट्रपति और उच्च सदन के चेयरमैन सीपीराधाकृष्णन को आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी सदन में कार्यवाही के सुचारू संचालन में पूरा सहयोग देगी।
