Patna Boring Road Firing : पटना के बोरिंग रोड चौराहे के पास एक चलती मोटरसाइकिल से फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में नाराज़गी है और वे सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वीडियो में दो युवक एक बुलेट मोटरसाइकिल पर नजर आ रहे हैं। बाइक चला रहे व्यक्ति के पीछे बैठा युवक बाजार जैसी भीड़भाड़ वाली जगह में अचानक पिस्तौल निकालकर दो बार फायरिंग करता है।