अमेरिका के साथ ट्रेड डील का पहला चरण इस साल नवंबर में फाइनल हो जाने की उम्मीद है। कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने 11 सितंबर को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच इस बारे में बातचीत चल रही है। दोनों पक्ष बातचीत की प्रगति से संतुष्ट हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। इसमें से 25 फीसदी टैरिफ पिछले महीने के आखिर से लागू हुआ है।