Get App

अमेरिका से ट्रेड डील पर पीयूष गोयल का बड़ा बयान, कहा-इस साल नवंबर तक पहले चरण की डील हो जाएगी

कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी 2025 में अपने-अपने मंत्रियों को डील का पहला चरण इस साल नवंबर तक फाइनल कर लेने को कहा था। दोनों पक्ष के बीच बातचीत चल रही है, जिसकी प्रगति संतोषजनक है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 3:04 PM
अमेरिका से ट्रेड डील पर पीयूष गोयल का बड़ा बयान, कहा-इस साल नवंबर तक पहले चरण की डील हो जाएगी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। इसमें से 25 फीसदी टैरिफ पिछले महीने के आखिर से लागू हुआ है।

अमेरिका के साथ ट्रेड डील का पहला चरण इस साल नवंबर में फाइनल हो जाने की उम्मीद है। कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने 11 सितंबर को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच इस बारे में बातचीत चल रही है। दोनों पक्ष बातचीत की प्रगति से संतुष्ट हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। इसमें से 25 फीसदी टैरिफ पिछले महीने के आखिर से लागू हुआ है।

रूस से तेल खरीदने पर भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त पेनाल्टी

Donald Trump ने कहा था कि चूंकि भारत रूस से ऑयल खरीदता है, जिससे वह पेनाल्टी के रूप में अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगा रहे हैं। दुनिया में भारत दूसरा देश है, जिस पर अमेरिका ने 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। उसके भारत के अलावा सिर्फ ब्राजील पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है।

ट्रेड डील पर चल रही बातचीत की प्रगति से दोनों पक्ष संतुष्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें