PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (21 अक्टूबर) को दीपावली के अवसर पर देश के नागरिकों को एक पत्र लिखा। इसमें उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलताओं और नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि जब दुनिया संकटों से घिरी हुई है तब ऐसे समय में भारत स्थिरता के प्रतीक के रूप में उभरा है। पीएम मोदी ने पत्र में कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत ने न केवल धर्म का पालन किया। बल्कि अन्याय का बदला भी लिया।